Mp: रिशवतखोर बाबू को बुरहानपुर कलेक्टर ने बनाया चपरासी

  1. रिश्वत मांगने पर बाबू सुभाष काकड़े का डिमोशन।
  2. कलेक्टर भव्या मित्तल ने बाबू को चपरासी बनाया।
  3. काकड़े को किया गया था जुलाई 2024 में निलंबित
  4. बुरहानपुर(Janprachar.com)। जिले के खकनार परियोजना कार्यालय में पदस्थ एक बाबू सुभाष काकड़े का डिमोशन कर उसे नेपानगर परियोजना दफ्तर में चपरासी बनाया गया है।
यह कार्यवाही जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बाबू के रिश्वतखोरी के आचरण को देखते हुए की। बाबू को गत जुलाई में निलंबित किया गया था।
 मामला आंगनवाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से रिश्वत मांगने का है। इसकी शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के उपनियम 10 के तहत आरोपी सुभाष को पदावनत किया गया।
जिला कलेक्टर ने राजस्व महा​अभियान-3 व सीएम हेल्प लाइन में संतोषजनक कार्य नहीं होने पर संबंधितों को फटकार लगाते हुए कामकाज की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।