2 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई अवतार द वे ऑफ वॉटर

बॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाॅटर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के 6 हफ्ते बाद भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है। इसके साथ ही अवतार द वे ऑफ वाॅटर ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड कर लिया है। फिल्म ने अपने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री ले ली है। अगर फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो कुछ ही दिनों में अवतार द वे ऑफ वाॅटर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
अवतार द वे ऑफ वाॅटर फिल्म की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री इसलिए भी खास है क्योंकि अब सिर्फ 6 फिल्में ही ऐसी रही हैं, जिन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अवतार द वे ऑफ वाॅटर से पहले एवेंजर्स एंड गेम, एवेंजर्स इनफिनिटी वाॅर, स्टार वार्स द फोर्स अवेकंस, अवतार और टाइटैनिक ने ये रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में शामिल तीन फिल्में अवतार द वे ऑफ वाॅटर, अवतार और टाइटैनिक डायरेक्टर जेम्स कैमरून की हैं। अवतार 2 ने दुनिया भर में अब तक 2.024 बिलियन की कमाई की है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 389 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here