AAP: सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल बनीं AAP MP की अध्यक्ष

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने गुरुवार को उनके आदेश जारी कर दिए हैं, अब रानी अग्रवाल अपनी टीम तैयार करेंगी, जो विधानसभा चुनाव में अपना कौशल दिखाएगी।

रानी अग्रवाल का प्रदेश अध्यक्ष बनना पिछले दिनों भोपाल में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ही तय हो गया था। सम्मेलन में आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात हुई थी। पार्टी ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी उतारने का एलान किया है.

गौरतलब है कि हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बाद पार्टी ने मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी को 29 जनवरी 2023 को भंग कर दिया था। इसके बाद से राष्ट्रीय नेता मध्य प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे थे।

ऊषा कौल ने दी बधाई
इधर,पाली जिला उमरिया की पार्षद एवं आप की सक्रिय कार्यकर्ता सुश्री ऊषा कौल ने पार्टी की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री रानी अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान एक प्रतिभावान महिला नेत्री एवं महापौर को सौंपे जाने से पार्टी मप्र में तेजी से न केवल तरक्की करेगी,बल्कि आगामी चुनाव में अधिकाधिक सीटों पर विजय भी हासिल करेगी।