कैलाश मकवाना मप्र पुलिस के नए मुखिया,तीसरे इंजीनियर जो डीजीपी बने

भोपाल(Janprachar.com)।रविवार से मप्र पुलिस के नए मुखिया साल 1988 बैच के कैलाश मकवाना होंगे। मकवाना तीसरे इंजीनियर आईपीएस हैं। जो डीजीपी पद तक पहुंचे।नए डीजीपी कैलाश मकवाना को चार्ज सौंपते सुधीर सक्सेना।

इनसे पहले निवर्तमान डीजीपी एसके सक्सेना व पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी भी इंजीनियर थे।

हालांकि मप्र पुलिस के शीर्षस्थ दस अफसरों में छह अधिकारी इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्त हैं..नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी मैनिट से शिक्षा प्राप्त की है।

इधर,एमपी पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया जब डीजीपी के रिटायरमेंट पर उन्हीं की आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने विदाई समारोह में सलामी दी।गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास एक सप्ताह पहले शुरू कर दिया गया था।

परेड की कमांड बेटी के हाथ में थी, यह नजारा देख वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मीडिया से कहा था कि डीजीपी को जब गार्ड आफ आनर दिया जाएगा, वो मेरे पिता भी हैं। ईश्वर की कृपा है कि यह क्षण मुझे मिल पा रहा है।नवागत डीजीपी कैलाश मकवाना ने पूर्व डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का रथ खींचकर विदा किया।

डीजीपी सक्सेना  का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा हुआ। उनकी सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की गई थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास एक सप्ताह पहले शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें भव्य परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की परेड की सलामी दी गई। सुधीर सक्सेना मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं।