बांधवगढ़ नेशनल पार्क : हथिनी की चिंघाड़ सुन भागा पोस्टमार्टम करने वाला अमला

उमरिया(विक्की दाहिया )। गुस्से में चिंघाड़ती हुई एक हथिनी को अपनी और आते हुए देख बुधवार को बांधवगढ़ राष्ट्रीय बाघ उद्यान के कर्मचारियों व पशु चिकित्सकों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार ,उद्यान के पनपथा कोर जोन के हरदी बीट अंतर्गत हाथीताल क्षेत्र में गश्ती दल ने हाथी के बच्चे का शव देखा और प्रबंधन को घटना की सूचना दी। क्षेत्र संचालक सहित वन्य जीव चिकित्सक व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच कर पोस्टमार्टम करना शुरू किया।

 

यह भी पढ़ें : उमरिया में बीच बाजार एक्टिवा की डिक्की तोड़ बदमाशों ने उड़ाए वृद्ध के 5 लाख रूपए ,पुलिस सतर्क  Click   

11 हाथियों का झुंड भी पास ही था मौजूद

इस दल ने अपना काम शुरू ही किया था कि ‘बच्चे’ की मां हथिनी चिंघाड़ते हुए पहुंच गई। हथिनी को गुस्से में अपनी और आता देख पोस्टमार्टम Postmortem करने वाला दल पार्क छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

हथिनी अपने मृत बच्चे के आसपास घूमती रही और उसे सूंघती रही। कुछ दूरी पर 11 हाथियों का झुंड भी मौजूद रहा। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पार्क के अधिकारी व कर्मचारी खड़े थे।

धूल और मिट्टी से किया स्नान

करीब एक घंटे बाद हथिनी पास के नाले में गई और अपने ऊपर धूल और मिट्टी डालकर स्नान किया और वापस जंगल की ओर चली गई।

इसके बाद चिकित्सकों ने हाथी के मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया।

बताया जाता है कि कि मृत हाथी के बच्चे के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं थे। उसकी मौत ठंड के कारण होने की संभावना है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal