भोपाल // मप्र में अब यह तय हो गया कि नगर निगम के महापौर को जनता चुनेगी, जबकि नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेंगे।
महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से, जबकि नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षद करेंगे। सरकार के अध्यादेश को माननीय राज्यपाल महोदय ने मंजूरी दे दी है। pic.twitter.com/7Fqvp1Jiud
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) May 26, 2022
राज्य सरकार द्वारा भेजे गए अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात भी की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इसका गजट नोटिफिकेशन करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज राजभवन में महामहिम @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी से सौजन्य भेंट की और राज्य के कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/rHLCwwvbMq
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 26, 2022


