पंचायत चुनाव आरक्षण: भोपाल जिला पंचायत में 03 और बैरसिया में 05 सीटें ओबीसी को

भोपाल // जिला पंचायत भोपाल में पंचायत चुनावों के लिए बुधवार को विभिन्‍न पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया तकरीबन खत्‍म हो गई है। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण तय किया जा रहा है।

जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह और एडीएम दिलीप यादव जिला पंचायत सदस्य के 10 पद, जनपद पंचायत अध्यक्ष फंदा और बैरसिया एवं जनपद पंचायत सदस्य फंदा के 25 वार्ड और बैरसिया के 25 वार्ड के लिए आरक्षण की कार्रवाई कर रहे हैं।

बैरसिया जनपद पंचायत में 126 सरपंच पद एवं 1783 पंच पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह 96 पंचायत के लिए सरपंच और 1366 पंच पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले जिला पंचायत के कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र यानी 10 वार्डों के लिए पद आरक्षित किए गए। ओबीसी, सामान्य, एससी-एसटी सीटों को लेकर मटकी में से गोटी निकालकर आरक्षण की प्रक्रिया की गई। इसमें करीब आधे घंटे का वक्‍त लगा। इस आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी के कोटे में कुल 3 सीटें गई हैं। वहीं, 3 सीटें अनारक्षित रहीं।
जिला पंचायत के इन वार्डों का आरक्षण

वार्ड-1 ओबीसी

वार्ड-2 ओबीसी (महिला)

वार्ड-3 अनारक्षित

वार्ड-4 अनारक्षित

वार्ड-5 ओबीसी (महिला)

वार्ड-6 सामान्य (महिला)

वार्ड-7 एससी

वार्ड-8 अनारक्षित

वार्ड-9 एससी (महिला)

वार्ड-10 महिला

इसके बाद जनपद पंचायत बैरसिया के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई संपन्न। इसके कुल 25 वार्डों में से 05 सीटें ओबीसी के खाते में गईं। वहीं 07 सीटें ऐसी चुनी गईं, जिन पर किसी के लिए भी चुनाव लड़ने की छूट होगी। इनमें से 12 सीटों पर महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेंगी

जनपद पंचायत बैरसिया में कुछ ऐसी रही स्‍थिति

वार्ड-1 अनारक्षित (महिला)

वार्ड-2 एससी

वार्ड-3 ओबीसी

वार्ड-4 अनारक्षित

वार्ड-5 अनारक्षित (महिला)

वार्ड-6 एससी

वार्ड-7 अनारक्षित

वार्ड-8 एसटी (महिला)

वार्ड-9 अनारक्षित (महिला)

वार्ड-10 अनारक्षित

वार्ड-11 एससी (महिला)

वार्ड-12 ओबीसी (महिला)

Google Search

Boys Hostel in Bhopal