शिवराज की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री

शिवराज की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजनीति के अजातशत्रु शिवराज सिंह चौहान वैसे तो लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद से ही राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हो गए थे लेकिन अब झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने के बाद यह माना जाना चाहिए कि चौहान केवल केंद्रीय मंत्री की भूमिका में नहीं हैं बल्कि भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में भी एंट्री पा चुके हैं।

इससे पहले मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर ही एकमात्र नेता रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनने का अवसर मिला है। झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है और वहां भाजपा सत्ता से बाहर है। पिछली बार पार्टी ने ओम माथुर को प्रभारी बनाया था लेकिन टिकट वितरण सहित अन्य कारणों से वहां भाजपा सत्ता से बेदखल हो गई थी। शिवराज सिंह चौहान के लिए कभी कोई टास्क कठिन नहीं रहा है।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal