फटाफट लोन लेने से पहले सौ बार सोचना

फटाफट लोन लेने से पहले सौ बार सोचना

सायबर अपराधियों ने फटाफट लोन का झांसा देकर युवक का फोन हैक कर लिया। आरोपितों ने गैलरी से फोटो निकाल कर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि ठगों ने पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया है। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक छीपा बाखल निवासी फैजान के पास काल आया था। इसमें कहा बगैर आइडी, अनुबंध के लोन मिलेगा।

आरोपितों ने प्ले स्टोर से लोन एप तो इंस्टाल करवा दी पर फैजान ने लोन नहीं लिया। कुछ देर बाद काल आया और कहा चार हजार का लोन स्वीकृत किया है व ब्याज सहित छह हजार मांगे। फैजान द्वारा लोन न लेने और न चुकाने का कहा तो आरोपितों ने कहा उसके अश्लील फोटो जारी कर दिए जाएंगे। आरोपितों ने फैजान की पत्नी व भाई को एडिट कर अश्लील बनाए फोटो वाट्सएप पर भेज दिए।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal