नई दिल्ली। देश में हार्टफेल होने के मामले शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कल इंदौर में एक होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी की जिम में कसरत कर बढ़ते हार्टफेल समय हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इससे पहले एक दूध व्यवसायी की दूध बांटते समय इसी तरह मौत हो गई थी। जबलपुर में एक बस चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और बस की टक्वर से भी एक व्यक्ति की जान चली गई थी । लगातार हार्टफेल होने के मामले बढ़ने पर हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि 40 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को हैवी एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए तथा प्रति सप्ताह 150 से 300 मिनिट तक का व्यायाम शरीर को तंदुरुस्त रख सकता है।