भारतीय किसान संघ डिण्डोरी प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर किसानों की समस्याओ की जानकारी दी

डिण्डोरी
भारतीय किसान संघ जिला  डिण्डोरी के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला कलेक्टर विकास मिश्रा से मिलकर जिला डिण्डोरी के किसानों की विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भुरसी के पोषक ग्राम टूंडा टोला की बिजली की समस्या को बताए की आजादी के 75 वर्षों के बाद भी ग्राम टूंडा टोला बिजली विहीन है । यहाँ के किसान बिजली की कमी के कारण कृषि कार्य नही कर पा रहे है, बच्चे पढ़ाई नही कर पा रहे है ।

इसी प्रकार ग्राम बरगांव के नजदीक जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव के पास 5 घरो तक बिजली नही पहुंची है ।इसी प्रकार जिला डिण्डोरी के समस्त नहरो की साफ-सफाई करवाई जाए जिससे किसान के खेत तक पानी पहुंच सके ।

जिला कलेक्टर विकास ने भारतीय किसान संघ के  किसानों की समस्याओ को सुना और तत्काल समाधान करने का अश्वासन दिया है ।

कलेक्टर ने कहा की भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल से प्रति माह बैठक कर किसान की समस्याओ को सुनकर, उनका निराकरण किया जायेगा ।

इस बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, सलाहकार सोहन,जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, तहसील डिण्डोरी अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष गुप्ता, समनापुर अध्यक्ष अधिवक्ता फलेन्द्र चंदेल, अधिवक्ता भुवन पारषर आदि उपस्थित रहे है ।