धार ,मप्र //Liquor mafia attacked IAS officer in MP धार के कुक्षी में पदस्थ IAS(SDM)नवजीत सिंह पंवार और नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पर माफिया ने हमला कर दिया। SDM टीम के साथ शराब से लदे ट्रक का पीछा कर रहे थे। ट्रक के पीछे चल रही स्कॉर्पियो में बैठे पूर्व MLA के भांजे और उसके साथियों ने टीम को रोककर गाड़ी पर पथराव कर दिया।
इससे गाड़ी के कांच टूट गए। उन्होंने दो हवाई फायर भी किए। इसके बाद नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में अगवा कर ले गए। पुलिस टीम पीछे लगी तो कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़कर भाग गए।
टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी कुक्षी के पूर्व विधायक व वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे का सगा भांजा बताया जा रहा है।
पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। ट्रक (एमपी-69 एच-0112) मंगलवार को शराब लेकर कुक्षी से आलीराजपुर की ओर जा रहा था। SDM नवजीव सिंह पंवार को इसकी सूचना मिली थी।
उन्होंने नायब तहसीलदार को साथ लेकर ट्रक का पीछा किया। रास्ते में ढोल्या और आली के बीच ट्रक के साथ चल रहे स्कॉर्पियो में बैठे लोग उतरे और अधिकारियों से बहस करने लगे।
पुलिस पीछे लगी तो नायब तहसीलदार को छोड़ा
अचानक शराब माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला करते हुए हवाई फायर कर दिए। सरकारी गाड़ी का आगे का कांच फोड़ दिया।
हमलावरों ने नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में डाल लिया। इधर, कुक्षी पुलिस भी हमलावरों के पीछे लग गई। इसके बाद आरोपी नायब तहसीलदार को छोड़कर भाग निकले। बाद में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त यशवंत धनोरे और SP आदित्य प्रतापसिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
ट्रक में गोवा, लंदन और बांबे विस्की आबकारी विभाग के अनुसार, ट्रक में गोवा, लंदन और बांबे विस्की की पेटियां हैं। ट्रक बड़वानी की ओर से धार की ओर आया था, इसी बीच पूरा घटनाक्रम हुआ है। ट्रक को खाली करवाया जा रहा है।
शराब की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। SP ने बताया कि सर्च के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखराम निवासी आलीराजपुर के साथी मुकाम पुत्र भादू को अरेस्ट कर लिया है। अन्य की तलाश के लिए चार टीम गठित की गई है।
कमिश्नर पहुंचे, अधिकारियों से की चर्चा
दोपहर के समय इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता और डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर कमिश्नर और डीआईजी ने धार कलेक्टर व एसपी से पूरा घटनाक्रम समझा।
पूर्व मंत्री का CM को लेटर, मुख्य हमलावर का बताया BJP कनेक्शन
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है।
उन्होंने जांच की मांग करते हुए लिखा- आपके शासन में जब प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो जनता की सुरक्षा की आशा करना बेमानी ही है।
हमले का मुख्य आरोपी सुखराम भाजपा शासन में पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है। भाजपा के प्रदेश मंत्री का रिश्तेदार भी है।