MPIAS Transfer:भरत यादव बने नगरीय विकास विभाग के नए आयुक्त,निकुंज की छुटृटी

भोपाल। राज्य सरकार ने बुधवार को भाप्रसे के 9 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। वहीं एक अधिकारी के दायित्व में कमी की गई। इनमें विभागीय मंत्रियों से तालमेल नहीं बैठा पाने वाले नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव एवं कुटीर व ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज को हटाकर कम महत्व के विभागों में पदस्थ किया गया है।

वहीं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मौजूदा अपर सचिव एवं मप्र गृह निर्माण मंडल के आयुक्त भरत यादव को श्री श्रीवास्तव के स्थान पर इसी विभाग में आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है। वह गृह निर्माण मंडल के आयुक्त भी होंगे।

इसी तरह राजस्व मंडल के सदस्य एवं वर्ष 1991 बैच के अधिकारी मनु श्रीवास्तव की एक बार फिर मंत्रालय में वापसी हुई । उन्हें श्रीमती भारद्वाज की जगह कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। आज जारी स्थानांतरण सूची इस प्रकार है-

नाम अधिकारी – वर्तमान पदस्थापना -नई पदस्थापना
मनु श्रीवास्तव -सदस्य राजस्व मंडल -पीएस कुटीर एवं ग्रामोद्योग
स्मिता भारद्वाज -पीएस कुटीर एवं ग्रामोद्योग- सचिव मानव अधिकार आयोग
अमित राठौर -पीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – सदस्य राजस्व मंडल
निकुंज श्रीवास्तव -आयुक्त नगरीय वि. एवं आवास -पीएस विज्ञान एवं प्रौ.
शोभित जैन -सचिव मानव अधिकार आयोग -सचिव राज्य खादय आयोग
अलका श्रीवास्तव -सचिव खाद्य आयोग एवं रजिस्टार उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग -अब सिर्फ रजिस्टार उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग
भरत यादव -आयुक्त गृनिमं,अपर सचिव नगरीय विकास एवं आवास-आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास व आयुक्त गृनिमं
आलोक कुमार सिंह- संचालक पंचायत राज – एमडी राज्य सह. विपणन बोर्ड
अमर पाल सिंह -अपर सचिव पंचायत,ग्रा. वि. – संचालक पंचायत राज
वीरेंद्र कुमार -सचिव राजस्व मंडल व सीईओ साडा ग्वालियर – उपसचिव मंत्रालय

Google Search

Boys Hostel in Bhopal