पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्‍मेलन का आज समापन

पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्‍मेलन का आज समापन
बिहार में पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्‍मेलन का आज समापन होगा। राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान और लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला समापन सत्र को संबोधित करेंगे। दो दिन के इस सम्‍मेलन में मंथन के बाद कुछ लाभदायक प्रस्‍ताव स्‍वीकार किए जाने की संभावना है।
लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने सम्‍मेलन के एक सत्र की अध्‍यक्षता करते हुए कहा कि यह सम्‍मेलन बहुत से महत्‍वपूर्ण निर्णय लेगा और इस दौरान विधायी निकायों के सुचारू रूप से संचालन, विधायी समितियों को सुदृढ़ करने और सदन की कार्यवाही में डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग से संबंधित मुद्दों पर सहमति भी बनाई जा सकेगी।