सैफ अली खान खतरे से बाहर, पुलिस को अब तक CCTV में नहीं दिखा कोई संदिग्ध
अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला किया गया। अभिनेता को तत्काल लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। अब तक की जानकारी के अनुसार, रात रात 2 बजे सैफ और करीना के मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में एक संदिग्ध शख्स घुसे था।
सैफ के साथ उसकी पहले हाथापाई हुई, जिसके बाद शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। अभिनेता अभी खतरे से बाहर हैं। अभी यह साफ नहीं है कि घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य कहां थे।