देश में प्रत्यक्ष विदेशी-निवेश में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी

देश में प्रत्यक्ष विदेशी-निवेश में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से अर्थव्यवस्था में बेहतर प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अधिक निवेश और रोजगार सृजन होता है। जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी पिछले वित्त-वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 43 प्रतिशत बढ़ा।