अर्जेंटीना में डेंगू का कहर, 5 लाख से ज़्यादा मामलों ने बढ़ाई चिंता

दुनियाभर में अलग-अलग बीमारियों ने लोगों को परेशान कर रखा है। अर्जेंटीना (Argentina) में भी लोगों को एक बीमारी ने परेशान कर रखा है और उस बीमारी का नाम है डेंगू (Dengue)। अर्जेंटीना में इस समय डेंगू कहर बरपा रहा है। यूं तो पिछले कुछ सालों से अर्जेंटीना में डेंगू लोगों की परेशानी की एक बड़ी वजह रहा है, लेकिन इस साल यह परेशानी और भी बढ़ गई है और साथ ही इसके मामले भी।
5 लाख से ज़्यादा मामलों ने बढ़ाई चिंता
अर्जेंटीना में इस साल डेंगू के 5 लाख से भी ज़्यादा मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अब तक अर्जेंटीना में डेंगू के 5,27,517 मामले सामने आ चुके हैं। ये पिछले साल से 3.2 गुना ज़्यादा हैं। डेंगू के इन मामलों ने अर्जेंटीना में लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
अब तक 401 लोगों की मौत
अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में इस साल अब तक 401 लोगों ने डेंगू की वजह से अपनी कान गंवा दी हैं।