टीम इंडिया के गौतम गंभीर बने मुख्य कोच

टीम इंडिया के गौतम गंभीर बने मुख्य कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की। गंभीर भारतीय टीम के 25वें मुख्य कोच बनने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। अब जुलाई के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में गंभीर भारतीय टीम के नए कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

गौतम गंभीर ने भी अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तिरंगे की फोटो लगाते हुए लिखा, “भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, इस बार मेरी टोपी अलग है। लेकिन, मेरा लक्ष्य हमेशा से वही है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। ‘मेन इन ब्लू’ के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं, और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।”