खंडवा से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी
मप्र एटीएस द्वारा खंडवा से पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के संदिग्ध आतंकी फैजान के मोबाइल में आर्मी और पुलिस अधिकारियों के फैमिली फोटो मिले हैं। वह अपने मोबाइल में आतंकियों के नंबर सर्च करता था, जिससे उनसे संपर्क कर सके। वह मोहल्ले के कुछ नाबालिग बच्चों का ब्रेनवाश कर उन्हें कट्टर भी बना रहा था। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में दी।
पूछताछ में फैजान ने एटीएस को बताया कि वह सुरक्षा बल और उनके स्वजन को नुकसान पहुंचाना चाहता था। पठानकोट, दिल्ली, मुंबई और कश्मीर में वह सुरक्षा एजेंसियों और अधिकारियों के ठिकाने की 10 से अधिक बार रेकी भी कर चुका था। बता दें कि एटीएस ने चार चुलाई को सुबह चार बजे फैजान को खंडवा में सलूजा कालोनी के कंजर मोहल्ला में उसके घर से गिरफ्तार किया था। वह मंगलवार तक पुलिस हिरासत में है।