पुरी में उमड़ेंगे 10 लाख श्रद्धालु, गुजरात में भी उत्साह
ओडिशा के पुरी में रविवार को होने वाली वार्षिक श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मौसी गुंडिचा देवी के मंदिर तक जाने के लिए भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ सज चुके हैं। आषाढ़ मास की द्वितीया को होने वाले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान है।