एपल का IOS 18 अपडेट हुआ लॉन्च
Apple ने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन Apple WWDC 2024 में iOS 18 की घोषणा कर दी है। नए अपडेट में एआई फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। जिसके चलते यह बहुत कमाल होने वाला है। नए अपडेट में बेहतर होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर,मैसेज ऐप से लेकर एआई फीचर्स तक बहुत कुछ मिला है। एपल ने सोमवार (10 जून) को Apple WWDC 2024 में iOS 18 के साथ कई बड़ी घोषणाएं की है। नए अपडेट के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फेस आईडी के साथ ऐप लॉकिंग
iOS 18 में प्राइवेसी बेहतर करने के लिए फेस आईडी से अलग-अलग ऐप को लॉक किया जा सकता है।
मैसेज ऐप
मैसेज ऐप को भी बेहतर तरीके से अपडेट किया गया है। टैपबैक को रिडिजाइन किया गया है, जिससे इमोजी या स्टिकर रिप्लाई कर सकते हैं। भेजे जाने वाले मैसेज को भी शेड्यूल किया जा सकता है। इसके अलावा नए टेक्स्ट इफेक्ट , कई फॉर्मेटिंग ऑप्शन और भी बहुत कुछ अपडेट मिलेगा