CM ममता बनर्जी 1 जून को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी 

CM ममता बनर्जी 1 जून को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी

1 जून को देश भर के 8 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएगा और नतीजें 4 जून को घोषित किए जाएंगे। लेकिन नतीजों के आने से पहले ही विपक्ष अपनी जीत को लेकर आश्वसत नजर आ रहा है। इसलिए चुनाव में अपने प्रदर्शन और गठबंधन की जीत होने पर प्रधानमंत्री समेत कौन सा पद किस दल के पास होगा। इस बात की चर्चा और आगे की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 1 जून को INDIA ब्लॉक के नेताओं को बैठक के लिए बुलावा भेजा है। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि गठबंधन की इस बैठक से तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली है। पार्टी ने इसके पीछे कारण भी बताया है।

TMC ने बताई वजह

TMC नेताओं ने मीटिंग से दूरी की वजह आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के मतदान को बताया है। पार्टी ने कहा कि इस दिन पार्टी के प्रमुख नेता व्यस्त रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक वाले दिन पश्चिम बंगाल में 9 सीट पर मतदान होगा, जिनमें कोलकाता की 2 सीट (कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर) शामिल हैं, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं। TMC चीफ ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य शीर्ष नेता उस दिन मतदान करेंगे और इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। सूत्र ने इस बात का उल्लेख किया कि पार्टी अब तक विपक्षी गठबंधन की सभी बैठकों में शामिल हुई है। सूत्र के अनुसार, टीएमसी ने बैठक के आयोजकों को शामिल होने में असमर्थता के बारे में जानकारी दे दी है।