नए महीने में शनि बदलेंगे चाल,

नए महीने में शनि बदलेंगे चाल,

शनिदेव सबसे धीमी गति से चाल चलने वाले ग्रह हैं। शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं और शनि गोचर कर अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं, अब 2025 में शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले शनि 29 जून 2024 की रात 11.40 बजे कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं। अब वक्री शनि का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियों को बहुत लाभ होगा। इनको धन मिलेगा और तरक्की करेंगे तो आइये जानते हैं कि ये भाग्यशाली राशियां कौन हैं।

शनि देव का वक्री होना मेष राशि वालों के लिए लाभदायक है। इस दौरान मेष राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और रूके काम बनने लगेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ काम की सराहना करेंगे, इस समय आप मान-सम्मान पाएंगे। सहकर्मी काम को लेकर सलाह लेंगे। परिवार में आपके नैतिक मूल्यों से खुशनुमा माहौल रहेगा। करियर में अतिरिक्त मेहनत और समर्पण से खूब धन कमाएंगे। आप अपनी मेहनत से आरामदायक स्थिति में पहुंचेंगे। काम से अपने वरिष्ठों का दिल जीतेंगे।