दूसरे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया तो पकड़ लेगा AI
एक ही आवेदक एक या एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ले, अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। मध्य प्रदेश का निवासी यदि किसी अन्य राज्य से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा चुका होगा तो मध्य प्रदेश परिवहन विभाग उसे आर्टिफिशियल इंटलेलिजेंस की मदद से ट्रैक कर लेगा।
आधार कार्ड के जरिए आवेदक की पूरी डिटेल नाम, पिता का नाम व पता सब पता चल जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के लिए रूप में दुरुपयोग करने की घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी।