यूपी में रायबरेली और अमेठी सहित 14 सीटों पर मतदान शुरू
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. यूपी में पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला। मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।”