महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने PM मोदी को बताया ब्रांड

Maharashtra Congress President

 

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रांड बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी एक ब्रांड हैं। उसके साथ ही उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर बात सियासी तीर भी चला दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर जाति जनगणना कर मराठा आरक्षण को लागू किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी ब्रांड बताते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में किसी को इस बात पर संदेह नहीं है कि मोदी एक ब्रांड हैं। फिर भी एक बात यह भी है कि कोई भी ब्रांड कुछ समय के लिए ही टिक सकता है। ब्रांड मार्केट में आते हैं और फिर कुस समय बाद ही चले जाते हैं। यह ब्रांड भी अब चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here