घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ पर्व पर सूर्य को दे रहे अर्घ्य

Arghya to the Sun on the occasion

 

छठ पर्व के अंतिम दिन आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है और देशभर में प्रमुख नदियों और तालाबों पर श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा है। राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर ITO घाट पर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। आप यहां ड्रोन वीडियो देख सकते हैं। एक अन्य वीडियो में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वीडियो राप्ती नदी के राजघाट से है।

देशभर में उत्साह से मनाया जा रहा छठ पर्व

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सहित कई राज्यों में आज लोक आस्था का त्योहार ‘छठ’ उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देशभर से जहां ढलते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वहीं आज सुबह-सुबह उगते सूर्य की उपासना भी की जा रही है।

 

क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा के दौरान व्रत करने वाले श्रद्धालु टोकरी में प्रसाद सजाते हैं और कमर तक पानी में खड़े होकर परिक्रमा करते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान को लंबी आयु प्राप्त होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here