मतदान केंद्र पर मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद पर केस दर्ज

Case registered against

 

खंडवा। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद और उसके भाइयों पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

पार्षद और भाइयों ने की मारपीट

इन पर आरोप है कि पार्षद और उसके भाइयों ने एक युवक के साथ मारपीट की। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की शासकीय कन्या शाला सूरजकुंड के मतदान केंद्र की है।

साथी को छोड़ने गया था

शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास घटना हुई। पुलिस ने बताया कि फरियादी अशोक पुत्र संपत निवासी सिविल लाइन अपने साथी विजय भालेराय को छोड़ने सूरजकुंड मतदान केंद्र पर गया था। तभी आरोपित पार्षद संतोष सारवर अपने भाई भरत और पवन के साथ फरियादी के पास आए और कहा कि इस वार्ड का नहीं है फिर क्यों इधर आया।

हाथ-मुक्कों से मारपीट

इसके बाद उसने हाथ-मुक्कों से मारपीट की।फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में पार्षद सारवान द्वारा भी थाने में मारपीट की शिकायत का आवेदन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here