दतिया। पंडोखर थाना क्षेत्र सकतपुरा में दो पक्षों के बीच सुबह 11 बजे हुई मारपीट में एक महिला सहित 13 लोग घायल हो गए (एक पक्ष के पांच तथा दूसरे पक्ष के आठ)। घायलों को भांडेर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से 12 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं महिला को मुंदी चोट होने से प्राथमिक उपचार कर जाने दिया गया। घटना को बच्चों की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं सकतपुरा निवासी पूर्व सरपंच विक्रम बघेल जो खुद भी घायल हैं, ने बताया कि झगड़ा पोलिंग बूथ (29 शास प्राथमिक विद्यालय सकतपुरा) के पास बच्चों के बीच चुनावी चर्चा को लेकर हुआ। इसके बाद बिल्हेटी के जाटव समाज के लोग आ गए और फिर गांव में पहुंचकर गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें उनके सहित परिवार के अन्य चार लोग घायल हो गए। वहीं, एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि झगड़ा बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। चुनाव से इस झगड़े का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, घायल विक्रम के भाई बलदेव का कहना था कि पंडोखर पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।