बिना पूर्व सूचना के रद की हेरिटेज ट्रेन, पातालपानी स्टेशन पहुंचे लोग निराश लौटे

 

इंदौर। पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन रविवार को भी बिना किसी पूर्व सूचना के रद कर दी गई। इससे ट्रेन में सफर करने पहुंचे लोगों को पातालपानी स्टेशन से वापस लौटना पड़ा। शनिवार को भी रेलवे द्रारा अचानक से ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था। शनिवार को तो यात्री ट्रेन में सवार हो चुके थे। इसके बाद बताया गया कि ट्रेन नहीं चलेगी।

पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल द्रारा सप्ताह में तीन दिन हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी से कालाकुंड के बीच किया जाता हैं। ट्रेन में शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा बुकिंग रहती हैं। इंदौर में हुई तेज बारिश के कारण ट्रेन को रद कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हुई अनवरत बारिश के कारण ट्रेन को रद करना पड़ा। रेलवे ने इसकी पूर्व सूचना न तो शनिवार को दी, न रविवार को। पूर्व सूचना नहीं मिलने से यात्री निराश होकर लौटे। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि रविवार को भी हेरिटेज ट्रेन नहीं चलाई गई । यदि स्थिति सामान्य रही तो शुक्रवार से ट्रेन का संचालन फिर शुरू होगा।

लैंडस्लाइड के कारण निरस्त की ट्रेन

रेलवे अधिकारी का कहना है कि रतलाम मंडल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हेरिटेज ट्रेन रद करना पड़ी। तेज बारिश में घाट सेक्शन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा करना पड़ा। रविवार को वैसे भी इस ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। बारिश के दौरान खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरने वाले रेल मार्गों पर लैंडस्लाइड और पटरी को नुकसान का खतरा बढ़ जाता है।