Suwasra assembly:बादशाह अकबर से राजा राम सिंह का रहा यहां शासन

रवि अवस्थी,भोपाल।
मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा वह सीट..जहां पिछले साढ़े चार साल में दो बार चुनाव हुए…हरदीप सिंह डंग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और उसके बाद बीजेपी के टिकट पर जीते…सुवासरा में सीतामऊ और शामगढ़ जैसे बड़े इलाके शामिल हैं.. कपास,गन्ने और केले यहां की प्रमुख फसल है…सीतामऊ कभी एक स्वतंत्र राज्य हुआ करता था..यहां बादशाह अकबर तक का शासन रहा…अंतिम राजा राम सिंह हुए..देश आजाद हुआ तो उन्होंने सहर्ष अपनी रियासत का विलीनीकरण स्वतंत्र भारत में करा दिया..90 के दशक में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने केएस राठौर इसी रियासत से थे…आइए देखते हैं एक रिपोर्ट

सुवासरा विधानसभा सीट 1952 में गरोठ विधानसभा का हिस्सा थी.. यह बीजेपी के मजबूत गढ़ों में से एक रही है लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने उलटफेर करते हुए बीजेपी को मात दी… कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार को शिकस्त दी…बीजेपी उस समय यहां गुटबाजी का शिकार हो गई थी… अब तक इस सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं जिसमें बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 5 बार जीत दर्ज की है।

अब तक के चुनाव परिणाम एक नजर में

• 1962 में जनसंघ के चंपालाल ने यहां 5001 वोट से जीत दर्ज की
• 1967 में जनसंघ के चंपालाल पुन: 4039 वोटों से जीते
• 1972 में कांग्रेस के रामगोपाल भारतीय 416 वोटों से चुनाव जीते
• 1977 में जनता पार्टी के चंपालाल आर्य तीसरी बार चुनाव जीते
• 1980 में बीजेपी के चंपालाल आर्य चौथी बार 335 मतों से जीते
• 1985 में कांग्रेस के आशाराम वर्मा 1035 वोटों से विजयी रहे
• 1990 में बीजेपी के जगदीश देवड़ा इस सीट से विधायक चुने गए
• 1993 में बीजेपी के जगदीश देवड़ा 5 हजार 443 वोटों से चुनाव जीते
• 1998 में कांग्रेस की पुष्पा भारतीय 4 हजार 98 वोटों से यहां जीतीं
• 2003 में बीजेपी के जगदीश देवड़ा पुन: 35,636 मतों से विजयी हुए
• 2008 में बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार इस सीट से विधायक चुने गए
• 2013 में कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग ने बाजी मारी,विधायक बने
• 2018 में हरदीप सिंह डंग की जीत का अंतर सिर्फ 350 रह गया
• 2020 के उपचुनाव में डंग बीजेपी से चुनाव लड़े और तीसरी बार विधायक बने
• सुवासरा में 14 चुनाव हुए,इनमें बीजेपी व अन्य 9 तो कांग्रेस सिर्फ 5 बार जीती
………………………………………………………..

वीओ 2
सुवासरा विधानसभा में कुल 2 लाख 70 हजार,419 मतदाता हैं..जातिगत समीकरण की बात करें तो यह पाटीदार, पोरवाल और राजपूत वोटर्स के प्रभाव वाला क्षेत्र है.. यहां सोंधिया राजपूत वोटर्स की संख्या 14 हजार, पोरवाल 16 हजार, राजपूत 17 हजार, मुस्लिम 18 हजार, पाटीदार 20 हजार और एससी वर्ग के 60 हजार वोटर्स हैं…सुवासरा के विधायक कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन यहां विकास की रफ्तार सुस्त-सी नजर आती है… चुनाव से पहले यहां विकास के वादे और दावे तो खूब हुए लेकिन इन पर अमल नहीं हो सका..सुवासरा का बस स्टैंड अतिक्रमण का शिकार है तो गर्मियों में पानी की किल्लत रहना आम बात है..चंबल के पानी का सुवासरा के लोगों को अब भी इंतजार है.. कोई बड़ा उद्योग नहीं है इसलिए युवा बेरोजगार हैं। खेती में खाद की किल्लत हर सीजन में रहती है..उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज का सिर्फ भवन स्वीकृत हुआ है..वोट की चाहत रखने वालों की कक्षा आगे मतदाता लेंगे…

ग्राफिक्स 2

कुल मतदाता 2,70,419
पुरुष 1,38,104
महिला 1,32,310
एससी वर्ग 60 हजार
पाटीदार 20 हजार
मुस्लिम 18 हजार
राजपूत 17 हजार
पोरवाल 16 हजार
सर्वाधिक वोटिंग 2018 में 82.67%
सबसे कम वोटिंग 1962 में 44.95%