नीमच। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा’ राहुल गांधी ने जो किया उन्होंने उसका परिणाम भुगता है।
सीएम शिवराज शुक्रवार को नीमच में थे। यहां उन्होंने 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से प्रदेश के 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद भी किया।
सीएम ने यहां शासकीय मेडिकल कॉलेज और गांधीसागर जल प्रदाय परियोजना-2 का शिलान्यास किया। साथ ही नवीन कृषि उपज मंडी परिसर डूंगलावदा का लोकार्पण भी किया गया। शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन 255.78 करोड़ की लागत से कनावटी के पास 9.745 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा है।
प्रदेश में हर युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप सरकारी भर्ती, स्व-रोजगार और लर्न एंड अर्न योजना से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में सहभागिता कर ₹2779 करोड़ के ऋण वितरित किए। #EmploymentinMP pic.twitter.com/OfKuyLQ4Xh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 24, 2023
दो साल में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक-बालिका छात्रावास भवन, कमर्शियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन, विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए कक्ष व 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
दो साल में यह भवन बनकर तैयार होगा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्ध रहेगी।
दो लाख से अधिक युवाओं को हितलाभ वितरित
नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण सीएम शिवराज ने किया।
मप्र के तीन प्रमुख नेता जिन्होंने आजीवन प्रदेश की सेवा की।हमने तय किया है कि नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज,मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज व रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज होगा:CM pic.twitter.com/cbnf5Zi1vc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 24, 2023