मायानगरी। सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उलाल, ज़रीन खान, हेज़ल कीच, डेज़ी शाह जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च करने वाले 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान अब एक फेमस टीवी ऐक्ट्रेस के सपने को पूरा करने जा रहे हैं।
जिस लेटेस्ट ऐक्ट्रेस ने सलमान को इम्प्रेस किया है वह हैं 'नागिन' ऐक्ट्रेस मौनी रॉय। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में मौनी रॉय को लॉन्च करेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बजरंगी भाईजान' ऐक्टर को मौनी में जबरदस्त संभावना नज़र आई। इस अखबार को सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, जब सलमान सोनाक्षी को 'दबंग' में लॉन्च कर रहे थे तो उन्हें कुछ ऐसा ही उत्साह उनमें भी नज़र आया था। उन्होंने पाया कि मौनी का लुक काफी देसी सा है।
(2nd pic courtesy: instagram, other from google)