भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को वर्ष 2015 के लिए अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह निर्णय कुछ स्थानों पर इस परीक्षा के पेपर्स लीक होने के आधार पर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद सुनाया। ज्ञात हो ,कि सीबीएसई ने गत तीन मई को ही उक्त परीक्षा आयोजित की थी। इसमें करीब 6 लाख 30 हजार बच्चे शामिल हुए थे। परीक्षा से पहले ही हरियाणा में इसके पेपर्स लीक हो गए। इनका उपयोग करते हुए कुछ छात्रों को रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा का आयोजन पुन: कराए जाने की मांग की गई थी। इस पर गत 12 जून को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था। अवकाश के दिनों में सुप्रीम कोर्ट की विशेष बैंच के न्यायामूर्ति आर के अग्रवाल व अमिताभ रॉय ने आज उक्ताशय का फैसला सुनाया। इसके तहत सीबीएसई को चार सप्ताह के भीतर उक्त परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने के आदेश दिए गए।
